6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL ने हासिल की तगड़ी टेक्नोलॉजी, कॉल के लिए अब नहीं चाहिए होगा नेटवर्क, टेंशन में Jio-Airtel!

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के तरफ से भारत की पहली "Satellite-to-Device" सर्विस शुरू की। इस सर्विस से देश के सबसे दूरदराज इलाकों में भी कनेक्टिविटी मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के तरफ से भारत की पहली "Satellite-to-Device" सर्विस शुरू की गई है। इस सर्विस से देश के सबसे दूरदराज इलाकों में भी कनेक्टिविटी मिलेगी। दूरसंचार विभाग (DoT) जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्विस अमेरिकी कंपनी Viasat के कॉलेबरेशन से शुरू की गई है। इस सर्विस का उद्देश्य ऐसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जहां सामान्य मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचता।

सैटेलाइट-टू-डिवाइस का उद्देश्य

भारत में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां बड़ी से बड़ी कंपनी के नेटवर्क भी नहीं पहुंच पाते है। जहां नेटवर्क उपलब्ध करवाने में जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां भी असफल रही। आमतौर पर ऐसा पहाड़ी और जंगली इलाकों में देखा जाता है। लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए बीएसएनएल ने भारत में पहली बार सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस की शुरुआत की है, जिसके जरिए लोग बिना फोन नेटवर्क के भी टेलीकॉम कनेक्टिविटी मिलेगी।

X पर सांझा की जानकारी

DoT ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि, "BSNL का यह नया कदम भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन को आम जनता के लिए आसान और सुलभ बनाएगा।" हाल ही में कुछ मोबाइल ब्रांड्स ने इमरजेंसी स्थिति में सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने वाले फीचर्स लॉन्च किए थे, लेकिन वे सिर्फ आपातकालीन सर्विसओं (Emergency Services) के लिए सीमित हैं। BSNL की इस सर्विस से अब आम नागरिक भी दूर-दराज इलाकों में जुड़ सकते हैं।

सामान्य कॉल्स और SMS के लिए उपलब्ध?

BSNL का यह सैटेलाइट नेटवर्क यूजर्स को इमरजेंसी कॉल्स, SOS मैसेज और यहां तक कि UPI पेमेंट्स में भी मदद करेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि क्या यह सुविधा सामान्य कॉल्स और SMS के लिए उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़े: Supreme Court: भड़काऊ भाषणों के खिलाफ याचिका खारिज, CJI बोले- हेट स्पीच और गलत बयानों में अंतर