
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है, जहां 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को रूपौली विधान सभा उपचुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की । इस उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी होगी और उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । उम्मीदवार 21 जून तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं । इसके बाद 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है ।
भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, रुपौली में 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को मतगणना होगी । गौरतलब है कि रुपौली से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की विधायक रही बीमा भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था । इसके कारण ही इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
ये है उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम...
अधिसूचना जारी होने की तिथि: 14 जून
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 21 जून
नामांकन की जांच: 24 जून
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: 26 जून
मतदान की तिथि: 10 जुलाई
परिणाम: 13 जुलाई
Published on:
10 Jun 2024 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
