
कलकत्ता हाई कोर्ट के जज ने ममता बनर्जी की पार्टी TMC का चैलेंज स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय 5 मार्च को इस्तीफा देकर सियासत में कदम रखेंगे।
एक साक्षात्कार में जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि वह मंगलवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज देंगे। इस दौरान जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि अगर मैं किसी सियासी दल में शामिल होता हूं और वे मुझे चुनावी टिकट देते हैं, तो मैं निश्चित रूप से उस फैसले पर विचार करूंगा।
आपको बता दें कि जस्टिस गंगोपाध्याय इसी साल अगस्त में न्यायिक सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले थे। वह मौजूदा वक्त में श्रम मामलों और औद्योगिक संबंधों से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। गंगोपाध्याय राज्य में स्कूल भर्ती घोटाले जैसे संवेदनशील मामलों की सुनवाई से जुड़े रहे हैं।
अपने फैसले की घोषणा करते हुए उन्होंने कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। यहां चोरी और लूट का राज चल रहा है। एक बंगाली होने के नाते मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता। मुझे नहीं लगता कि प्रदेश की मौजूदा सत्ता दल लोगों के लिए कोई अच्छा काम कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार की ओर से उन्हें दी गई चुनौती के चलते ही उन्हें यह फैसला पड़ा। उन्होंने कहा कि 'मैं इस चुनौती के लिए सत्तारूढ़ दल को धन्यवाद देना चाहता हूं।
Published on:
03 Mar 2024 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
