
CBI Questioned Former Governor of Meghalaya Satya Pal Malik Over bribe Allegations
Satya Pal Malik CBI Enquiry: जम्मू कश्मीर और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबाआई के अधिकारियों ने पूछताछ की है। शनिवार को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में सत्यपाल मलिक से पूछताछ किए गए। इस पूछताछ में क्या कुछ निकला, इसकी आधिकारिक जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है। लेकिन बीते कुछ दिनों से सत्यपाल मलिक जिस तरह से मोदी सरकार को घेर रहे थे, उसे देखते हुए सीबीआई की इस पूछताछ को विपक्षी दल बदले की कार्रवाई बता रहे हैं।
इधर सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्यपाल मलिक पर आरोप है कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तो उन्हें दो फाइलों को क्लीयर करने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस बात की जानकारी सत्यपाल मलिक ने खुद एक सभा में दी थी। जिसके बाद जम्मू कश्मीर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल सत्यपाल मलिक को 300 करोड़ रुपए की रिश्वत का ऑफर अंबानी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित एक व्यक्ति ने की थी। सत्यपाल मलिक द्वारा इस बात का सनसनीखेज खुलासा किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर दी।
उल्लेखनीय हो कि 17 अक्तूबर 2021 को राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा था कि कश्मीर जाने के बाद मेरे पास दो फाइलें आईं। एक अंबानी की फाइल थी और दूसरी आरएसएस से जुड़े एक शख्स की थी जो पिछली महबूबा मुफ्ती और बीजेपी की गठबंधन सरकार में मंत्री थे। मुझे सचिवों ने बताया कि इसमें घोटाला है और फिर मैंने दोनों डील रद्द कर दीं। सचिवों ने मुझसे कहा कि दोनों फाइलों के लिए 150-150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। लेकिन, मैंने उनसे कहा कि मैं पांच कुर्ता-पायजामे के साथ आया हूं और सिर्फ उसी के साथ यहां से चला जाऊंगा।'
सत्यपाल मलिक के इस बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया था। इधर बीते कुछ दिनों से सत्यपाल मलिक विभिन्न मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में आज उनसे सीबीआई द्वारा हुई पूछताछ के पीछे उन बयानों को लेकर बदले की कार्रवाई की चर्चा की जा रही है।
Published on:
08 Oct 2022 06:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
