22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, Land For Job Scam में कर रही जांच, RJD का BJP सरकार पर हमला

CBI Raid at Rabri Devi's House Patna: पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची है। यह जांच लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में की जा रही है। इस घोटाले में राबड़ी के साथ-साथ उनके पति और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आरोपी बनाया गया है।  

2 min read
Google source verification
lalu_rarbi.jpg

CBI Team Reached at Rabri Devi's house in Patna, investigation in Land for Job Scam

CBI Raid at Rabri Devi's House Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह सीबीआई की टीम लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में जांच के लिए पहुंची। सीबीआई की छापेमारी के दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद है। थोड़ी देर पहले छापेमारी शुरू की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई के 12 अधिकारी पहुंचे हैं। जो उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बताते चले कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने (Land For Job Scam) के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।


लैंड फॉर जॉब स्कैम में 15 मार्च को होनी है पेशी

जमीन के बदले नौकरी के मामले में बीते दिनों दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी 14 आरोपियों को 15 मार्च को पेशी के लिए समन जारी किया था। इस मामले में लालू, राबड़ी के साथ-साथ उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव की आरोपी है। जिन्हें सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था।


लालू यादव के OSD रहे भोला यादव पहले ही हो चुके गिरफ्तार

यह घोटाला उस समय का है जब लालू यादव रेलवे मंत्री थे। 2004 से 2009 के बीच यूपीए की सरकार में लालू यादव रेलवे मंत्री थे। उसी समय रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का मामला हुआ था। उस समय भोला यादव लालू के ओएसडी थे, जिन्हें सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें - 'लालू यादव से डरते हैं PM मोदी, हमें बांधना चाहते हैं...',समन पर बोलीं राबड़ी देवी



राजद नेता बोले- एजेंसियों को अपना तोता बना ली है सरकार


राबड़ी देवी के घर सीबीआई की टीम पहुंचने के बाद नेताओं का रिएक्शन आना शुरू हो गया है। राजद की ओर से पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, भाजपा के लोग केंद्रीय एजेंसियों को अपना तोता बना ली है। केंद्र सरकार एजेंसियों के गलत तरीके से उपयोग कर रही है। बीजेपी के तीन जमाई आईटी, ईडी, और सीबीआई जो हमलोग कहते हैं उसमें कहीं भी कोई भी गलती नहीं है। सही मायने में ये लोग बीजेपी के तीन जमाई हैं।