
CEC Rajiv Kumar
New Chief Election Commissioner: वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) मंगलवार को पदमुक्त हो जायेंगे। नए मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन जल्द ही शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो जाएगी। नए CEC 2026 में होने वाले बंगाल और तमिलनाडु तथा असम और केरल में भी चुनाव करवाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समिति की बैठक सोमवार को होने की उम्मीद है।
समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। यह प्रक्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के चयन को नियंत्रित करने वाले नए कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की सुनवाई से एक दिन पहले शुरू होगी। आलोचकों का कहना है कि यह कानून केंद्र को प्रक्रियाओं में बढ़त देता है। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं, जो मंगलवार को पदमुक्त हो जायेंगे।
राजीव कुमार को मई 2022 में मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। राजीव कुमार ने अपने नेतृत्व में कई हाई-प्रोफाइल चुनाव संपन्न कराए हैं। इनमें पिछले वर्ष अप्रैल-जून में हुए लोकसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर में एक दशक से अधिक समय में हुए पहले विधानसभा चुनाव शामिल हैं। राजीव कुमार ने 2022 में राष्ट्रपति चुनाव कराए और 2023 में कर्नाटक और तेलंगाना चुनावों की देखरेख की, जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की और मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनावों की देखरेख की जिसमें BJP ने जीत हासिल की। पिछले सप्ताह दिल्ली चुनाव के साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर लिया।
दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए, राजीव कुमार ने चुटकी ली थी कि वह सेवानिवृत्त होने के बाद हिमालय में कई महीने एकांतवास में बिताकर स्वयं को "डिटॉक्सीफाई" करने की योजना बना रहे हैं। राजीव कुमार ने कहा, "मैं अगले चार-पांच महीनों के लिए खुद को डिटॉक्सीफाई करूंग। हिमालय जाऊंगा। मीडिया की चकाचौंध से दूर रहूंगा। मुझे कुछ एकांत चाहिए" बिहार/झारखंड कैडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी राजीव कुमार ने शिक्षा से वंचित बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ करने की इच्छा जताई।
Updated on:
14 Feb 2025 06:27 pm
Published on:
14 Feb 2025 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
