scriptअब सूरत से विदेश के लिए भर सकेंगे उड़ान, सरकार ने घोषित किया इंटरनेशल एयरपोर्ट | Central government declared Surat airport as an international airport | Patrika News
राष्ट्रीय

अब सूरत से विदेश के लिए भर सकेंगे उड़ान, सरकार ने घोषित किया इंटरनेशल एयरपोर्ट

Surat international Airport: केंद्र सरकार ने बुधवार को सूरत हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित कर दिया है। इस एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 353 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Jan 31, 2024 / 09:22 pm

Shivam Shukla

surat international airport

Surat international airport: केंद्र सरकार ने गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने बुधवार को सूरत हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट दर्जा दे दिया है। अब सूरत हवाई अड्डे से भी यात्री विदेश के लिए उड़ान भर सकेंगे। सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बीते साल 15 दिसंबर को केंद्र की मोदी सरकार ने सूरत को इंटरनेशल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव पारित किया था।

Hindi News/ National News / अब सूरत से विदेश के लिए भर सकेंगे उड़ान, सरकार ने घोषित किया इंटरनेशल एयरपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो