Chartered plane crashes at Mumbai airport: मुबंई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट पर आज एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया।
मुबंई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट पर आज शाम बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। विमान में 6 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। डीजीसीए ने कहा है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भारी बारिश के कारण हुई दुर्घटना
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीजीसीए ने बताया कि विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे. भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर ही थी।
बचाव कार्य जारी
विमान के दुर्घटनाग्रसत होते ही मौके पर बचाव दल के सदस्य पहुंच गए। फिलहाल मौके पर बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया। खबर अपडेट की जा रही है…