Video: सबसे सस्ती गाली हो गई पाकिस्तान चले जाओ: RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी
RJD के वरिष्ट नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने विदेश में रह रहे अपने बेटा और बेटी से कहा है कि भारत देश अब रहने लायक नहीं रहा। हम अपने बच्चों के लिए यह कहने में मजबूर हैं कि वह विदेश में ही रह जाएं और हो सके तो वहीं की नागरिकता ले लें। इसी बयान पर आज न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि "आज कल सबसे सस्ती गाली हो गई है कि पाकिस्तान चले जाओ, पाकिस्तान तुम्हारा बाप-दादा होगा हमारा नहीं है। हमारे बाप- दादा भारत में हैं भारत में रहे हैं और हम भी यहीं रहेंगे।" इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैंने उस बयान को एक कार्यक्रम में दिया था जहां पूर्व न्यायाधीश सहित कई बुद्धिजीवी मौजूद थे।