scriptSU30 MKI की मारक क्षमता से पस्त होंगे चीन और पाकिस्तान, भारत 240 सुखोई में लगाने जा रहा है AL-31FP Aero Engines, जानिए खासियत | China and Pakistan will be defeated by the firepower of SU30 MKI, India is going to install AL-31FP Aero Engines in 240 Sukhoi, know the specialty | Patrika News
राष्ट्रीय

SU30 MKI की मारक क्षमता से पस्त होंगे चीन और पाकिस्तान, भारत 240 सुखोई में लगाने जा रहा है AL-31FP Aero Engines, जानिए खासियत

IAF to get 240 Sukhoi aircraft engines from HAL : रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि HAL के कोरापुट डिवीजन में हवाई इंजनों का निर्माण किया जाएगा। इससे मरम्मत कार्यों में स्वदेशी सामग्री को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 12:08 pm

Anand Mani Tripathi

हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ सुखोई-30 MKI विमानों के लिए 240 एएल- 31 एफपी एयरो इंजन बनाने जा रहा है। इसके लिए लिए रक्षा सचिव गिरिधर अरामने और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी की उपस्थिति में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यह खरीद 26 हजार करोड़ की होगी। इस अपग्रेडेशन के बाद भारत का यह सुखोई 78 फीसदी स्वदेशी हो जाएगा।
सुखोई की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसा राडार, नये इंजन, आईआरएसटी सेंसर, आरडब्ल्यूआर, एडवांस जैमर, वैमानिकी, नए ईडब्ल्यू सूट, डीएफसीसी, भारतीय मिसाइलें और बम लगाए जाने हैं। इसके सुखोई पूरी तरह से बदल जाएगा। इससे वायु सेना के बेड़े को नई ताकत मिलेगी। इन हवाई इंजनों का निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा।

हर साल 30 सुखोई होंगे तैयार

हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) हर साल 30 इंजन की आपूर्ति करेगा। इसके साथ ही हार साल 30 सुखोई अपग्रेड किए जाएंगे। 2032 तक सुखोई 30 का पूरा बेड़ा ही अपग्रेड कर दिया जाएगा। डिलीवरी कार्यक्रम के अंत तक एचएएल स्वदेशीकरण सामग्री को 63 प्रतिशत तक बढ़ा देगा, जिससे इसका औसत 54 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। इससे हवाई इंजन के मरम्मत कार्यों में स्वदेशी सामग्री को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
Ministry of Defence (MoD) signs Rs 26,000 crore contract with HAL for 240 AL-31FP Aero Engines for Su-30MKI aircraft in the presence of Defence Secretary Giridhar Aramane and Chief of the Air Staff Air Chief Marshal VR Chaudhari, in New Delhi on September 9, 2024 | Photo Credit: ANI

Hindi News / National News / SU30 MKI की मारक क्षमता से पस्त होंगे चीन और पाकिस्तान, भारत 240 सुखोई में लगाने जा रहा है AL-31FP Aero Engines, जानिए खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो