29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के मामले में फंसे कार्ति चिदंबरम, आवास पर सीबीआई का छापा

Chinese visa 'scam': चीनी कंपनी के कर्मचारियों को वीजा दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की। ये छापेमारी अभी जारी है।    

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 09, 2022

Chinese visa 'scam':  CBI team reaches karti chidambarams chennai residence

Chinese visa 'scam': CBI team reaches karti chidambarams chennai residence


चीनी नागरिकों को वीजा देने के मामले में आज CBI ने आज कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थिति आवास पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई चीनी मूल के लोगों को कथित तौर पर अवैध वीजा दिलाने के मामली में पूछताछ भी करने वाले थे लेकिन करती चिदंबरम अपने आवास पर उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, उनकी माँ नलिनी चिदंबरम से कई मुद्दों पर पूछताछ की। इसके अलावा कार्ति के खिलाफ INX मीडिया और एयरसेल-मैक्सिस घोटाले से जुड़े मामलों की भी जांच चल रही है।

बता दें कि पिछले महीने ED ने Delhi High Court को कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम के खिलाफ 12 जुलाई तक कोई भी एक्शन न लेने का आश्वासन दिया था। सीबीआई ने अपनी FIR में कहा है 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने के लिए 50 लाख रुपये तक की रिश्वत ली थी। इस मामले में सीबीआई पहले भी दो बार कार्ति चिदंबरम से पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़े- एनबीसीसी के पूर्व CGM के घर CBI की रेड, करोड़ों का कैश बरामद, काउंटिंग अब भी जारी

क्या है मामला?
दरअसल, करती चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने साल 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने के बदले लाखों में रिश्वत ली थी। तब पी चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री थे। इसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई का कहना है कि वीजा के लिए लेन-देन हुआ था और ये काम विदेश से किया गया था। इस संबंध में आज 9 स्थानों पर छापेमारी सीबीआई ने की थी। ये छापेमारी करती चिदंबरम के जोरबाग स्थित आवास, चेन्नई, ओडिशा, मुंबई, पंजाब आदी लोकेशन पर हुई। इस मामले में पी चिदंबरम को भी सीबीआई समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

Story Loader