
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी। ( फोटो सोर्स : एएनआई)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की और उनकी सरकार की आलोचना करने के बाद अब खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने एक बार फिर अपने तेवर बदल लिए है। चिराग ने हाल ही में बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश की सरकार को समर्थन देने पर दुख जताया था। इस बयान के सामने आने के बाद से ही इसे लेकर राजनीति होने लगी थी। लोग इसे एनडीए गठबंधन में दरार के संकेत के तौर पर देखने लगे थे और विपक्ष ने जमकर इस बात को हवा दी थी। लेकिन यह बयान देने के दो दिन बाद अब पासवान ने गठबंधन से बगावत की बात को पूरी तरह नकारते हुए यह कहा कि, चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हाजीपुर से सांसद पासवान ने कहा कि, मेरे शब्दों में बगावत नहीं बल्कि बिहार के लिए चिंता थी। कुछ लोग मेरी बातों पर राजनीति कर एनडीए को कमजोर करना चाहते है। लेकिन ऐसे लोगों को कामीयाबी नहीं मिलेगी क्योंकि एनडीए में शामिल सभी दल चट्टानी एकता के साथ एकजुट है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकरा में कोई चिंताजनक बात है तो हम सब मिल कर इसे सुलझाते है।
पासवान ने विपक्ष को टारगेट करते हुए कहा कि, कुछ लोगों को लगता है कि वह एनडीए को कमजोर कर अपनी राजनैतिक रोटी सेक लेंगे तो वह भ्रम में न रहे। उन्होंने आगे कहा, विपक्ष चाहता है कि गठबंधन का कोई सहयोगी अलग हो जाए तो उसका लाभ उन्हें मिले लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। पासवान ने आगे कहा कि, एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। मेरे शब्दों में जो बगावत देखना चाहता है वो समझ जाए कि वो बिहारी और सहयोगी होने के कारण मेरी चिंताएं है और हम सब मिलकर उनका समाधान निकाल लेंगे।
चिराग ने बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बात करते हुए सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार अपराधियों के आगे झुक गई है। उन्होंने नीतीश की सरकार को समर्थन देने पर दुख जताया था जिसके बाद पार्टी नेता जीतनराम मांझी से उनका विवाद बढ़ने लगा था। चिराग के इस बयान के पलटवार में मांझी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार के साथ काम करते हुए मुझे गर्व है। इसके साथ ही मांझी ने चिराग को कम अनुभव वाला नेता बताया था। हालांकि अब चिराग ने इस मामले पर पूरी तरह डैमेज कंट्रोल कर लिया है। मांझी को लेकर उन्होंने कहा कि, वह मुझसे ज्यादा अनुभवी है और गार्जियन है।
Published on:
29 Jul 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
