3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र देश का सबसे स्वच्छ राज्य, शहरों में लगातार 7 वीं बार इंदौर नंबर-1, जानिए किस नंबर पर है आपका शहर

लगातार सातवीं बार इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला। महाराष्ट्र को सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
clean_city.jpg

स्वच्छ सर्वेक्षण में इस साल सभी राज्यों को पीछे छोड़ महाराष्ट्र ने बाजी मार ली है। केंद्र द्वारा जारी किए गए डेटा में महाराष्ट्र सबसे आगे है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर आता है। विजेताओं को राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी इस प्रोग्राम में मौजूद थे। बात अगर शहरों की करें तो मध्य प्रदेश का इंदौर और गुजरात का सूरत सबसे आगे हैं। तीसरा नंबर नवी मुंबई का रहा। बता दें कि इंदौर को लगातार सातवीं बार सबसे साफ शहर के खिताब से नवाजा गया है।

मोहन यादव को दिया गया पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में मध्यप्रदेश के इंदौर के लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाने पर आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुरस्कृत किया। देश के सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में भी मध्‍यप्रदेश ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल को देश के सबसे स्वच्छ शहरों की श्रेणी में पांचवां पायदान हासिल हुआ है।

सूरत संयुक्त रूप से नंबर-1

सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट में इंदौर का जलवा कायम रहा। लेकिन इस बार सूरत भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 के पायदान पर रहा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मध्यप्रदेश और इंदौर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौरवासियों ने फिर से यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है।