
हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार को राज्य के मंडी में बादल फट गया है, जिसके वजह से लगातार भारी बारिश हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडोह के पास कुकलाह में बादल फटा है जिसके वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है। कई जगह पार्क की गई गाड़ियां बह गईं।
तेज बारिश की वजह से घरों के गिरने का खतरा बढ़ गया है। दूसरी तरफ, भारी बारिश के बीच कई जगहों पर भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 21 मंडी-कुल्लू वाया पंडोह बांध मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा राज्य में कई अन्य सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं।
IMD ने जारी किया था अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी। आईएमडी की मानें तो, बुधवार को कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी बिलासपुर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में बारिश के कारण शिमला जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ियां 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगी। मौसम विभाग ने 28 अगस्त तक राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया है।
हिमाचल में 227 लोगों की मौत 38 लापता
मौसम कार्यालय ने बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी से भीषण बारिश का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जबकि 25 एवं 26 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान प्रकट करते हुए 'येलो' अलर्ट जारी किया है। 24 जून को की शुरुआत के बाद से हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं में 227 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। साथ ही IMD ने भूस्खलन और बाढ़ की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कमजोर संरचना वाले इलाकों से दूर रहने की बात कही है और यहां 204.4 मीमी तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: Defence Case: नेवी कमांडर, पत्रकार के बाद अब सेना की जासूसी के आरोप में NRI राहुल गंगल गिरफ्तार
Published on:
23 Aug 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
