29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Report: दिल्ली NCR में आज बरसेंगे बादल, हिमाचल में येलो अलर्ट जारी; जानिए अपने स्टेट के मौसम का हाल

Weather Report: मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अनुमान लगाया है। IMD ने हिमाचल और बिहार में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।  

2 min read
Google source verification
 Clouds will rain in Delhi NCR today, yellow alert issued in Himachal

मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अनुमान लगाया है। मानसून शुरू होते ही देश के कई राज्य में बादल जमकर बरस रहे है। वहीं, बारिश को देखते हुए कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज देश की राजधानी दिल्ली और उससे लगने वाले एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, IMD ने हिमाचल और बिहार में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, सारण, मुंगेर, नालंदा, बांका, जहानाबाद, गया में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि शेखपुरा, नवादा एवं जमुई जिले में अति वर्षा की संभावना के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अधिसंख्य स्थानों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन की संभावना है।

शनिवार को पटना व आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान पूर्णिया जिले में भारी वर्षा व अन्य भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।

पंजाब में उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान

पंजाब के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार 6 अगस्त को कुछेक जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की वर्षा की संभावना हैं। वहीं, आज लगभग पूरे राज्य में उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान है।

यूपी में खुशनुमा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को प्रदेश में बादलों के उतार चढ़ाव का क्रम दिनभर जारी रहेगा। इस वजह से प्रदेश का मौसम खुशनुमा रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से तेज बारिश हाेने की संभावना है। तेज हवाओं के चलने के आसार हैं।

ये भी पढें: दुनिया की 10 सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टियों में 4 भारतीय पार्टियां, जानिए पहले नंबर पर कौन?