6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

शहीद परविन्दर सिंह और अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिया एक करोड़ का चेक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कारगिल में देश की रक्षा करते हुये शहादत प्राप्त करने वाले बहादुर जवान परविन्दर सिंह के घर जाकर परिवार को सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा।

2 min read
Google source verification
punjab_cm.png

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कारगिल में देश की रक्षा करते हुये शहादत प्राप्त करने वाले बहादुर जवान परविन्दर सिंह के घर जाकर परिवार को सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा। शहीद परविन्दर सिंह के माता-पिता के साथ दुख साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा।

उन्होंने शहीद परविन्दर सिंह की याद में प्रतिमा लगाने का भी एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार की तरफ से शहीद की पत्नी के लिए नौकरी की मांग की गई है और राज्य सरकार द्वारा अपनी नीति के अंतर्गत नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहीद के बलिदान की कोई कीमत नहीं दी जा सकती लेकिन सरकार ने शहीद के सम्मान में एक विनम्र सा प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परविन्दर सिंह का परिवार देश सेवा के प्रति समर्पित है। उनके पिता जी भी फ़ौज में सेवा निभा चुके हैं और उनके भाई भी इस समय पर फ़ौज में हैं। शहीद किसी एक परिवार, राज्य नहीं बल्कि पूरे देश के शहीद होते हैं। मान ने संगरूर के डिप्टी कमिशनर को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि भविष्य में परिवार को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।


अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार को भी एक करोड़ का चेक

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा निभाते हुए शहादत प्राप्त करने वाले अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार को सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए के चेक सौंपा। मानसा के गांव कोटली कलां में शहीद के पैतृक घर का दौरा करने के उन्होंने कहा कि इस बहादुर सैनिक ने देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए शहादत प्राप्त की है, और उसके द्वारा दिए गए कीमती योगदान के सम्मान के तौर पर राज्य सरकार का यह विनम्र सा प्रयास है।