20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM केजरीवाल को नहीं मिली पत्नी सुनीता से मिलने की इजाजत, संजय सिंह बोले- तानाशाही कर रही मोदी सरकार

Delhi: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जब उनसे आमने सामने मिलने के लिए आवेदन किया तो इसकी उन्हें इजाजत नहीं मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
 CM Kejriwal did not get permission to meet his wife face to face, Sanjay Singh called it insulting

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जब उनसे मिलने के लिए आवेदन किया, तो उन्हें बताया गया कि वह उनसे आमने-सामने नहीं, बल्कि खिड़की के ज़रिए मिल सकती हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए आप नेता ने इसे अपमानजनक व हतोत्साहित करने वाला कृत्य करार दिया।

अरविंद केजरीवाल को अपमानित करने के लिए ऐसा कर रहे

आप के राज्यसभा सांसद ने कहा, "ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? यह अमानवीय कृत्य सिर्फ सीएम को अपमानित करने और हतोत्साहित करने के लिए किया गया है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है, लेकिन तीन बार के दिल्ली के मुख्यमंत्री को खिड़की के माध्यम से अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति है।''

उन्होंने बताया कि उन्हें और पंजाब के सीएम भगवंत मान को केजरीवाल से जेल में मिलने के लिए टोकन जारी किया गया, लेकिन बाद में मुलाकात को रद्द कर दिया गया। उनसे कहा गया कि इतनी अल्प सूचना पर उन्हें (सिंह और मान को) सीएम से मिलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

यह केंद्र की तानाशाही

उन्होंने आरोप लगाया कि यह केंद्र की तानाशाही है जो एक मुख्यमंत्री को किसी मुलाकाती से आमने-सामने मिलने नहीं दे रहे। आप नेता ने कहा कि यह विश्वास नहीं किया जा सकता कि बीजेपी सरकार पंजाब के सीएम व मुझे नहीं जानती, पहचानती है। इसके साथ ही संजय सिंह ने तिहाड़ के जेल अधिकारियों पर भी सवाल उठाया।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे सोनिया-राहुल, जानें इसके पीछे क्या है वजह