23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम नीतीश कुमार ने फिर की चौंकाने वाली हरकत, देना था हाथ में, मुख्य सचिव के सर पर धर दिया गमला, VIDEO वायरल

समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें एक छोटा सा गमले वाला पौधा भेंट किया। लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए वह पौधा सीधे अधिकारी के सिर पर रख दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 26, 2025

CM नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के माथे पर गमला रख दिया। (Viral Video Screenshot)

CM Nitish Kumar Video Viral: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी चौंकाने वाली हरकत के कारण चर्चा में आ गए हैं। राजधानी पटना में आयोजित एलन इंस्टीट्यूट के सहायक प्राध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उनका व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को परंपरागत रूप से एक पौधा भेंट किया गया, लेकिन उन्होंने जो किया, उसने सभी को चौंका दिया।

पौधा लेकर अफसर के सिर पर रख दिया

समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें एक छोटा सा गमले वाला पौधा भेंट किया। लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए वह पौधा सीधे अधिकारी के सिर पर रख दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंच पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। जहां कुछ लोगों ने इस घटना को हास्यपूर्ण माना, वहीं कई लोग असहज और हैरान नजर आए।

पहले भी कर चुके हैं अजीब व्यवहार

यह कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच पर इस तरह की असामान्य हरकत की हो। इससे पहले भी वह राष्ट्रगान के दौरान हंसते नजर आए थे। एक अन्य अवसर पर, जब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तब भी उनका हंसता हुआ वीडियो वायरल हुआ था।

विपक्ष ने उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और अब राज्य चलाने में असमर्थ हैं।