31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coal Scam: कोयला घोटाले मामले में ED ने पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस ऑफिसर को जारी किया समन

West Bengal Coal Scam: पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है और उन अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया जो अवैध खनन के समय ड्यूटी पर थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 11, 2022

ed-attaches-assets-worth-rs-110-cr-in-karvy-stock-broking-money-laundering-case.jpg

Coal Scam case: Eight IPS officers of West Bengal summoned by Enforcement Directorate in Delhi next week

कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस अधिकारियों को समन जारी किया है। इस मामले में ED ने इन सभी पुलिस अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। ये वो अफसर हैं जिनकी पोस्टिंग अवैध कोयला खनन समय थी, लेकिन फिर भी इनमें से किसी ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। इस मामले में अभिषेक बनर्जी के करीबी और कई बड़े नौकरशाह और नेता का नाम भी सामने आ चुका है।

8 आईपीएस अधिकारी दिल्ली तलब


ईडी ने सुकेश जैन, ज्ञानवंत सिंह, राजीव मिश्रा, श्याम सिंह, सेल्वा मुरुगन, कोटेश्वर राव समेत पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस अफसरों को समन जारी किया है। ED और सीबीआई दोनों ही पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाले की जांच कर रही हैं। इस मामले में कारोबारी अब्दुल बारिक बिस्वास को एयरपोर्ट के पास नारायणपुर इलाके से पिछले महीने ही गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े- पशु तस्करी केस में TMC नेता अनुब्रत मंडल को CBI ने किया गिरफ्तार


ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड के लीजहोल्‍ड एरिया में कोयले के अवैध खनन और उठाव में भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई की कोलकाता एंटी करप्‍शन ब्रांच ने पिछले 27 नवंबर को मामला दर्ज किया था। आरोप है कि कोयला चोरी में ECL, CISF, भारतीय रेलवे और संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे। इस मामले में पिछले साल 28 नवंबर को सीबीआई ने 45 स्थानों पर छापेमारी भी की थी जिसमें टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा का ठिकाना भी शामिल था।

इसी वर्ष सीबीआई ने पिछले महीने ही आसनसोल विशेष अदालत में चार्जशीट भी दायर की थी। इस चार्जशीट में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे के करीबी माने जाने वाले विकास और विनय मिश्रा का नाम भी शामिल है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशायल टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा नरूला बनर्जी से भी पूछताछ कर चुका है।