23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: कोल्ड डे का अलर्ट! इन राज्यों में विजिबिलिटी रहेगी कम, तीन दिन चलेगी शीतलहर

Weather update: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम फिलहाल नहीं रुकने वाला है।

2 min read
Google source verification
Weather update

Weather update

देश के उत्तरी राज्यों में लोगों को इन दिनों भीषण सर्दी से गुजरना पड़ रहा है। घने कोहरे और गिरते तापमान से मुसीबतें बढ़ गई हैं। आने वाले 3 दिनों तक शीतलहर चलेगी। जिसकी वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। एक तरफ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क रहा, जबकि मैदानी इलाकों में रह रहे लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम फिलहाल नहीं रुकने वाला है। साथ ही लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे से भी जूझना पड़ेगा। पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई है। तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में भीषण सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान के 9 डिग्री तक जा सकता है। दिनभर कोहरा छाए रहने की संभावना है। IMD की ओर से शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को शीतलहर का सामना भी करना पड़ सकता है। इस कारण और ज्यादा ठंड बढ़ेगी। दिल्ली में कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी है। जिसके कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं। साथ ही कुछ फ्लाइट रद्द हो गई।

किन राज्यों में रहेगा घना कोहरा

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-प्रदेश, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरे की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम,पश्चिम बंगाल के पहाड़ी हिस्सा, और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा है। इन इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम रहेगी।

कहां-कहां है कोल्ड डे अलर्ट

पंजाब, हरियाणा-छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार में भीषण सर्दी को लेकर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया। इन राज्यों में सर्दी का सितम सबसे ज्यादा रहने वाला है। पूर्वी राजस्थान में भी कोल्ड डे रहने वाला है। बता दें कि कोल्ड डे के समय लोगों को सर्दी से बचने की सलाह दी जाती है।

यहां चलेगी शीतलहर

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलने वाली है। वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान शून्य से नीचे भी जाने की संभावना है।