
इस समय पूरेउत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लोग बहुच जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है। वहीं, इस समय किसी को सफर करना पड़ रहा है तो वह पूरी तरह से गर्म कपड़े और इंतजाम करके चल रहे है। लेकिन चलती ट्रेन में सर्दी से बचने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर न सिर्फ आप चौंक जाएंगे बल्कि इस हरकत पर आपको गुस्सा भी बहुत तेज आएगा। दरअसल, संपर्क क्रांति ट्रेन में ठंड से बचने के लिए दो लोगों ने न सिर्फ कंडे जलाए बल्कि हाथ भी सेंकने लगे। ट्रेन में धुंआ उठता देख हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
असम के सिलचल से नई दिल्ली जा रही थी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति
बता दें कि शुक्रवार को पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस असम के सिलचल से नई दिल्ली जा रही थी। ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे दो यात्री सर्दी से बचने के लिए कंडे जलाकर हाथ सेंकने लगे। कंडे जलने की वजह से आग का धुआं ट्रेन में फैल गया और अचानक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। आरपीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रेन को रुकवाया और उन दोनों आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया।
टल गया बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि कंडे जलाने की घटना से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग की यह घटना आगरा से कुछ किलोमीटर की दूरी बरहन चमरौला स्टेशन की है। चमरौला स्टेशन पर ही एस्कॉर्ट टीम ने सूचना दी कि जनरल कोच में आग लगी है। जब रेलवे पुलिस की टीम पहुंची तो पता चला कि दो लोग उपले जला रहे थे और इसी से धुआं निकल रहा था।
दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
अलीगढ़ में ट्रेन के आरोपियों को उतारकर हिरासत में लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान चंदन कुमार और देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 23 और 25 साल है। ये दोनों हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं। बताया गया कि जनरल कोच में उपले जलाने की घटना में पूछताछ के लिए 14 लोगों को ट्रेन से उतारा गया था, मगर बाद में इन दोनों को छोड़कर सबको जाने दिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Published on:
06 Jan 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
