28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को मिला स्थायी पति’…, RSS नेता का विवादित बयान

RSS leader Kalladka Prabhakar Bhatt: आरएसएस के उच्च पदाधिकारी कल्लाडका प्रभाकर भट ने एक कार्यक्रम में कहा कि "मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को स्थायी पति मिला है"।

less than 1 minute read
Google source verification
RSS leader Kalladka Prabhakar Bhatt

RSS leader Kalladka Prabhakar Bhatt

कर्नाटक में आरएसएस के एक उच्च पदाधिकारी कल्लाडका प्रभाकर भट के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी और तीन तलाक पर बैन लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के आरोप में शनिवार को दो शिकायते दर्ज हुई हैं। इस मुद्दे में आरएसएस नेता भट के खिलाफ राहिब उल्ला और उस्मान ने दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। भट ने मांड्या जिले के हनुमा संकीर्तन यात्रा कार्यक्रम में दिए गए कमेंट के बारे में कहा कि "मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को स्थायी पति मिला है"।

आम आदमी ने भी दर्ज कराई शिकायत

मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम पुलिस स्टेशन में उनके विरुद्ध एक और शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन भट ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया है।

वही, कर्नाटक में आम आदमी पार्टी ने भी भट के विरुद्ध बेंगलुरु में शुक्रवार को मामला दर्ज कराया है। आम आदमी पार्टी ने उनकी कमेंट को महिलाओं, समुदाय और धर्म को निचा दिखाने वाला बताया है।

महिला संगठन और आलोचना करने वाले व्यक्तियों ने भट के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन किया है और कांग्रेस सरकार की इस मामाले में एक्शन नहीं लेने के लिए आलोचना की है।