25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress Candidate List Soon :यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की हो सकती है घोषणा, कांग्रेस ने बुलाई चुनाव समिति की बैठक

Congress Candidate List Soon: कांग्रेस की तीसरी सूची आज हो सकती है। इसमें उत्तर प्रदेश (UP), बिहार(Bihar), पश्चिम बंगाल(Bengal) , तेलंगाना(Telangana), मध्यप्रदेश (MP), छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को टिकट मिल सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Congress Candidate 3rd List Soon

Lok Sabha Elections 2024 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार को नई दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी पर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश की हॉट और महत्वपूर्ण सीट रायबरेली और अमेठी के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा संभव है। कांग्रेस ने इससे पहले दो सूची जारी की है। पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।

इसके अलावा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्यप्रदेश इकाई से 18 सीटों पर सिंगल नाम मांगे हैं। छत्तीसगढ़ की बची पांच सीटों के प्रत्याशियों पर भी बैठक में चर्चा होगी। शाम तक इन सीटों पर नाम की घोषणा भी हो सकती है। इस सूची में तेलंगाना का नाम भी शामिल है। इसके अलावा 19 अप्रैल को मतदान वाली अपने हिस्से की सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

कांग्रेस जहां कदम दर कदम सावधानी बरत रही है वहीं कांग्रेस नेताओं में बेचैनी बढ़ रही है। कांग्रेस अपना कुनबा बचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रत्याशी घोषित करना चाह रही है। जिससे उसके प्रत्याशियों को कोई बरगला न सके और उसके अन्य साथी दूसरी पार्टी में जा न सकें। वहीं प्रत्याशियों के अंदर बेचैनी है कि जल्द से निर्णय हो तो वह अपने भविष्य का निर्णय करें।

उत्तर भारत में जमीन गवां चुकी कांग्रेस दक्षिण भारत में मजबूत दिख रही है। तेलंगाना में नेताओं की कांग्रेस में शामिल होने के लिए लाइन लगी हुई है। सांसदों और विधायकों सहित बीआरएस के कई नेता मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिल रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट का आश्वासन दिया गया तो वे कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।