28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ABVP का लड़का रेवंत रेड्डी अब बनेगा तेलंगाना का कांग्रेसी मुख्यमंत्री,केसी वेणुगोपाल ने किया सात को शपथ का ऐलान

RSS Conection With Revanth Reddy : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अनुमुला रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नामित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
revanth_reddy_is_next_telangana_chief_minister_swearing-in_on_7_december_know_his_rss_abvp_connection_.png

RSS Conection With Revanth Reddy : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अनुमुला रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नामित कर दिया है। यह घोषणा मंगलवार देर शाम नई दिल्ली में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। उन्होंने बताया है कि रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री पद के लिए सभी विधायकों और कांग्रेस आलाकमान ने सहमति दे दी है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई। इसके बाद रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री पद की रेस में मल्लू भट्टी विक्रमार्क, उत्तम कुमार रेड्डी और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी का नाम शामिल थे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने जा रहे रेवंत रेड्डी ने राजनीति का पहला ककहरा आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सीखा और राजनीतिक का मैदान तेलुगु देशम पार्टी ने दिया। 2014 में कोडांगल से जीत का स्वाद चखा और फिर 2017 में वह कांग्रेस की राजनीति में आ गए। 2018 में भी कोंडागल से भाग्य अजमाया लेकिन कांग्रेस के टिकट पर हार गए। अब वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं। रेड्डी पहले भी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। टीडीपी में रहते हुए एक घूसकांड में नाम आया था। इसके बाद इन्होंने टीडीपी छोड़ दी थी।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दस सालों से सत्ता पर काबिज भारत राष्ट्र समिति को बेदखल किया है। 119 सीटों में से 64 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। समिति को मात्र 39 सीटें मिली हैं। भाजपा को आठ, एआईएमआईएम को सात और सीपीआई को एक सीट पर जीत मिली है। 2014 में राज्य गठन के बाद कांग्रेस ने पहली बार तेलंगाना में जीत हासिल की है। कांग्रेस ने कल्‍वकुंतल चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीआरएस को हराया।