1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भारत जोड़ो 2.0’ के लिए कांग्रेस तैयार, राहुल गांधी को न्योता भेजा, जानिए कहां से कहां तक चलेंगे

Bharat Jodo Yatra 2.0: भारत जोड़ो यात्रा के पहले फेज की सफलता से उत्साहित कांग्रेस ने इसके दूसरे फेज की शुरुआत करने का फैसला किया है। सेकंड फेज की शुरूआत गुजरात से होगी जिसके लिए राहुल गांधी न्योता भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
'भारत जोड़ो 2.0' के लिए कांग्रेस तैयार, राहुल गांधी को न्योता भेजा, जानिए कहां से कहां तक चलेंगे

'भारत जोड़ो 2.0' के लिए कांग्रेस तैयार, राहुल गांधी को न्योता भेजा, जानिए कहां से कहां तक चलेंगे

Bharat Jodo Yatra 2.0: 'भारत जोड़ो यात्रा' का पहला चरण कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों के लिए सफल रहा। यात्रा जब शुरू हुई थी तब बीजेपी के नेता बोलते थे कि यह यात्रा कभी पूरी हो ही नहीं सकती, राहुल सिरियस नेता नहीं हैं। लेकिन बीजेपी के तमाम दावों को गलत साबित करते हुए राहुल ने इस यात्रा को पूरा किया और अब खबर है कि इसका दूसरा चरण भी जल्द शुरू होगा। इस बार राहुल गांधी और पार्टी की नजरें आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों पर होंगी। गुजरात कांग्रेस ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर 'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के लिए राहुल गांधी को आमंत्रित करने का फैसला किया है।

गुजरात कांग्रेस ने भेजा न्योता

पहले चरण की अपार सफलता के आधार पर, इस यात्रा के दूसरे चरण में पूर्व से पश्चिम तक के राज्यों को कवर करते हुए लोगों से जुड़ने की तैयारी है। राज्‍य के महत्व पर जोर देते हुए गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने बताया कि, 'हमने राहुल गांधी को गुजरात से भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने का निमंत्रण दिया है, जो महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि है।'

गुजरात को चुनने का प्रतीकात्मक महत्व इस राजनीतिक पहल को महत्व देता है। गुजरात चुनाव 2022 के दौरान कई लोगों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण को लेकर स्‍थानीय कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया गया कि यात्रा यहां से गुजरेगी या नहीं। अब गुजरात कांग्रेस के लोग यहां की जनता के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

राज्य की आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस की पकड़ कई दशकों से मजबूत थी। लेकिन, 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान इन क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के आने के कारण कांग्रेस को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। अब भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के साथ कांग्रेस अपने पारंपरिक आदिवासी वोट बैंक से दोबारा जुड़ने की कोशिश कर रही है।

चुनावी राज्यों पर होगा फोकस

कहा जा रहा है कि दूसरे चरण की यात्रा के दौरान राहुल गांधी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम को कवर कर सकते हैं। फिलहाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ही सरकार में है और मध्य प्रदेश में भी बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की थी, लेकिन करीब डेढ़ साल बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी और कमलनाथ की अगुवाई वाली सरकार गिर गई थी और भारतीय जनता पार्टी ने वापसी की थी। इसके अलावा राहुल नार्थ-ईस्ट के राज्यों में भी जाएंगे, पिछली बार वो 130 दिन चले थे, इस बार भी उनकी यात्रा कमोबेश उसी के आसपास चलेगी।