2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘BJP की दुम है AAP, दोनों में…’, दिल्ली में गठबंधन को लेकर केजरीवाल पर कांग्रेस का बड़ा हमला

Congress Leader On AAP: विपक्षी गठबंधन में शामिल आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित में आम आदमी पार्टी को बीजेपी की दुम बता दिया है।

2 min read
Google source verification
'BJP की दुम है AAP, दोनों में...', दिल्ली में गठबंधन को लेकर केजरीवाल पर कांग्रेस का बड़ा हमला

'BJP की दुम है AAP, दोनों में...', दिल्ली में गठबंधन को लेकर केजरीवाल पर कांग्रेस का बड़ा हमला

Congress Leader On AAP: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने कब्ज़ा जमाया। अब 2024 लोकसभा चुनाव होने में 9 महीने से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में INDIA का मानना है कि दिल्ली में आप और कांग्रेस यहां साथ आती है तो बीजेपी क्लीनस्वीप नहीं कर पाएगी। लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप को भारतीय जनता पार्टी की दुम बता दिया और कहा कि दोनों में कोई अंतर नहीं है। आज बुधवार को इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में संदीप दीक्षित भी शामिल हुए।


केजरीवाल को लेकर क्या बोले संदीप

बीजेपी की दुम बताने के बाद आगे संदीप दीक्षित ने कहा, 'कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत नहीं है। डर की वजह से अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन में शामिल हुए हैं।' आज हुई बैठक को लेकर यह कयास लगाए जा लगाए जा रहे हैं कि इसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है। बता दें कि इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिल चौधरी और अजय माकन के अलावा दिल्ली कांग्रेस के करीब तीस नेता बैठक में मौजूद शामिल हुए थे।

आप के साथ गठबंधन को लेकर जब संदीप दीक्षित से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि 'इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है और पार्टी का क्या फैसला है इसकी उन्हें जनकारी नहीं। विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान बैठक करेंगे। जिन राज्यों में गठबंधन की भूमिका है, वहां शायद पार्टी से पूछेंगे कि उनकी राय क्या होगी।'

दिल्ली सेवा बिल को सही बताया था

दिल्ली सेवा बिल को लेकर भी संदीप दीक्षित की राय पार्टी से अलग थी। उन्होंने अध्यादेश को सही बताया था। उन्होंने कहा था 'अरविंद केजरीवाल पर जो फंदा कसा था, जो भ्रष्टाचार के केस में फंसे हैं, अपनी जान बचाने के लिए वह अध्यादेश का विरोध कर रहे थे।' उन्होंने कहा 'जिस दिन अरविंद केजरीवाल के पास सर्विस का कंट्रोल आया था, उसी रात उन्होंने भ्रष्टाचार को रोकने वाले खुफिया विभाग का दरवाजा रात के तीन बजे तोड़ा और फाइलें गायब कीं।'