सीतापुर.महोली कोतवाली इलाके में शौच के लिए गई एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोपी गांव का ही एक मुस्लिम युवक है। इस मामले में पीड़िता और उसके पिता के द्वारा कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी। हालांकि, पुलिस ने मामले दर्ज करने की बजाए पीड़ितों को टरकाने का प्रयास किया। इसके बाद पीड़िता के घरवालों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई है।