कांग्रेस ने आर्थिक सुधार को आधा-अधूरा बताने वाले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर तंज कसा है। इसके लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार यानी आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि " साल 1991 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए आर्थिक सुधार "आधे -अधूरे"थे, जहां अर्थव्यवस्था को सही तरीके से नहीं खोला गया था।" यह बयान उन्होंने 16 सितंबर 2022 को एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिया था, जिस पर आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए तंज कसते हुए निशाना भी साधा है।
जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि "16 सितंबर को वित्त मंत्री महोदया ने कहा था कि 1991 के आर्थिक सुधार अधपके थे। कल मास्टरशेफ गड़करी ने उन्हें पका दिया और डॉ मनमोहन सिंह के 1991 के आर्थिक सुधारों की भरपूर प्रशंसा की। मुझे लगता है कि अब वो इसे पचा पाएंगी।"
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की है तारीफ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि "उदार अर्थव्यवस्था के कारण देश को नई दिशा मिली है, जिसके लिए देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ऋणी है।" इसके साथ ही उन्होंने 90 के दशक की नीतियों के बारे में बोलते हुए भी मनमोहन सिंह की तारीफ किया, जिसमें उन्होंने कहा कि "मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों के कारण ही महाराष्ट्र का मंत्री रहने के दौरान मैं सड़क परियोजनाओं के लिए पैसा जुटा पाया था।"
सोशल मीडिया में लोग अलग-अलग तरह की दे रहे हैं प्रतिक्रिया
जयराम रमेश के निर्मला सीतारमण पर तंज कसने और मनमोहन सिंह की तारीफ करने पर गडकरी को 'मास्टर शेफ' बताने वाले ट्वीट पर अलग-अलग तरह से कमेंट करके प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमेंट के जरिए कई लोग बीजेपी तो कई लोग कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कई लोगों प्रश्न भी पूछ रहे हैं, जिसमें @Abhisheklmo नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "सर, गडकरी साहब ने ये भी बोला कि जो हम ऐसा रोड बना चुके वो 60 साल में नहीं बना। आप सहमत हैं तो आपको वो भी बताना चाहिए। इसके साथ ही @HarisButt_says नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "बीजेपी को पता नहीं है कि देश का मतलब क्या होता है?" इसके अलावा भी लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने NCPCR के आरोप को बताया बचकाना, चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब