राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में ED के छापे पर कांग्रेस बोली, ‘2024 आने वाला है…मौसम बदलेगा’

कोयला खनन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के आवासों व कार्यालय पर छापेमारी कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है।

2 min read
Congress's warning over ED raids in Chhattisgarh: '2024 coming…weather changes'

छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले में कांग्रेसी नेताओं के आवासों व कार्यालय पर हो रही छापेमारी का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि "प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति का नवीनतम मिशाल आज सुबह रायपुर में देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होने वाला है और उससे ठीक 3 दिन पहले ED के छापे पड़े हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "छापे पड़ने दीजिए, ऐसी धमकी की राजनीति से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। जहां छापे होने चाहिए वहां तो होते नहीं हैं। उस पर JPC की मांग को नकारा जाता है। हमारा महाअधिवेशन 24 फरवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा।"

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा कि "पिछले 9 सालों में ED ने जो रेड की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज़्यादा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है। रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के पहले मोदी सरकार द्वारा ED का दुरपयोग कर छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा मारना, भाजपा की कायरता को दर्शाता है।"

परम मित्र के महाघोटालों पर करें रेड: खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि "हम इन कायराना धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। "भारत जोड़ो यात्रा" की अपार सफलता से भाजपा की बेचैनी दिखने लगी है। मोदी जी में जरा भी ईमानदारी है तो अपने "परम मित्र" के महाघोटालों पर रेड करें। लोकतंत्र को कुचलने के इस प्रयास का हम डट कर सामना करेंगे।"

2024 आने वाला है...मौसम बदलेगा: पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि अब ED का मतलब Eliminating Democracy है। 2004 से 2014 के बीच ED ने 112 बार छापे मारे थे, जबकि पिछले 8 साल में 3,010 छापे मारे गए। सिर्फ राजनीतिक दलों की बात करें तो 95% छापे केवल विपक्ष के नेताओं पर मारे गए। इसके साथ ही खेड़ा ने कहा कि हम कई राज्यों में सत्ता में हैं, आने वाले दिनों में और राज्यों में होंगे, 2024 का भी आम चुनाव आने वाला है, मौसम बदलेगा।

कांग्रेस से डरी हुई है BJP: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "ED की Raid से साफ है कि BJP कांग्रेस से डरी हुई है।'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से बेचैन और कांग्रेस के अधिवेशन से घबराई हुई है। इस घबराहट में BJP निम्न स्तर के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी, इनसे क्या डरेगी।"

Published on:
20 Feb 2023 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर