29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा- 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, स्मृती ईरानी पर साधा निशाना

Rahul Gandhi: वाराणसी एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जब भी कोई काम दिया है उन्होंने उसे उम्मीद से बढ़िया कर के दिया है।

2 min read
Google source verification
 Congress State President claims- Rahul Gandhi will contest from Amethi

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय राय ने आज वाराणसी में बड़ा दावा किया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद आने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने स्मृती ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बताए कहां 13 रुपए किलो चीनी मिल रहा है।

अच्छा काम करने के वजह से ईनाम मिला

वाराणसी एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जब भी कोई काम दिया है उन्होंने उससे बढ़िया कर के दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो विश्वास किया है उस विश्वास को लेकर आम जनता में जाएंगे। अजय राय ने बताया कि 2014 और 2019 में जो जिम्मेदारी उनको दी गई थी उसे पर वह खरे उतरे हैं इसी वजह से उनको यह जिम्मेदारी मिली है।


अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल

क्या राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे? इस पर अजय राय ने कहा कि बिल्कुल लड़ेंगे और अमेठी के लोग यहां आए हैं. प्रियंका गांधी जहां से कहेंगी उनका पूरा समर्थन हम करेंगे। वहीं स्मृति ईरानी पर कहा कि वो बौखलाई हुई हैं। उन्होंने कहा था कि कमल का बटन दबाइए 13 रुपए किलो चीनी मिलेगी, क्या वो दिलवा पाईं?

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और लोगों को डराकर अपने साथ लेने का है. वे लोगों को ED, CBI का डर दिखाकर माहौल बना रहे हैं. अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो प्यार का पैगाम दिया है, खड़गे साहब ने और हमारी नेता प्रियंका गांधी का जो संदेश है उसे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे।

अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही

बता दें अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही है। इस सीट से संजय गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। इसके अलावा अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी भी लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं। लेकिन 2019 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के किले में सेंध लगा दी थी। और राहुल गांधी अमेठी से अपना चुनाव हार गए थे। हालांकि इसके बावजूद वह लोकसभा पहुंचने में कामयाब हो गए थे। उन्होंने केरल की वायनाड सीट सीपीआई के पीपी सुनीर को लाखों वोटों के अंतर से हराया था।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में भाजपा को तगड़ा झटका देने के मूड में कांग्रेस! सरकार छिनने के बाद विधायकों पर डाल रही डोरे