22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने अमित शाह पर बोला हमला, कहा – ‘टीवी इंटरव्यू के लिए समय है संसद की सुरक्षा के लिए नहीं’

Parliament security: कांग्रेस पार्टी ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि गृहमंत्री को टीवी इंटरव्यू के लिए समय है, लोकसभा की सुरक्षा पर बयान देने के लिए समय नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Parliament security

कांग्रेस पार्टी ने 13 दिसंबर को लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक के मामले में अमित शाह पर तंज कसा है। कांग्रेस ने इस घटना के लिए भाजपा और सरकार की भी आलोचना की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक बयान में कहा, “पिछले दो दिन से लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज नहीं हुआ है। संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर 13 दिसंबर को हमने दोनों सदनों में शाह से बयान देने की मांग की थी। हालाँकि, 14 और आज 15 दिसंबर को 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियों ने भी मांग की कि उन्हें दोनों सदनों में आना चाहिए और सुरक्षा उल्लंघन पर एक विस्तृत बयान देना चाहिए।”


[typography_font:14pt;" >UAPA के तहत मामला दर्ज

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था,जबकि घटना का मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार को सरेंडर किया था। जिससे पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। इस मामले में कुल सात लोगों के जुड़े होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपियों पर कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा