29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति से हुआ विवाद तो पत्नी पहुंची SP ऑफिस, पुलिस वाले ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

Karnataka Crime News: कर्नाटक के हासन जिले में पारिवारिक विवाद के बाद एक पुलिस वाले ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification

कर्नाटक के हासन जिले से सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एसपी ऑफिस में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सिपाही (लोकनाथ) की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक महिला की पहचान ममता के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई।

पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई थी मृतका

बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब ममता अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय आई थी। इससे गुस्साए लोकनाथ ने घात लगाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिसकर्मियों के अलावा कई लोग भी मौजूद थे। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ममता ने दम तोड़ दिया।

पत्नी की हत्या कर पुलिस वाला फरार

बता दें कि घटना को अंजाम देक‍र आरोपी पुलिस कांस्टेबल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकनाथ और ममता की शादी को 17 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं। दंपति के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। चार दिन पहले ही दोनों के बीच बहस हुई थी। लोकनाथ शांतिग्राम में सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में कार्यरत था। हसन सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढें: ममता के राज में 'मिनी पाकिस्तान' बन गया बंगाल, सरकार के संरक्षण में हो रहा बलात्कार