
corona cases in india in last 24 hours today
नई दिल्ली। लंबे समय से कोरोना से जूझ रहे भारत में अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद से अब भारत में कोरोना के नए मामले और एक्टिव मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। कल 201 दिन बाद देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने आए थे और आज भी कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है।
कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 2,148 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, इसके साथ ही कोरोना के 2,272 एक्टिव केस कम हो गए। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी।
संक्रमितों की संख्या में भी कमी
बीते दिन देश में सामने आए इन नए मामलों के साथ भारत में कोरोना मामलों की संख्या कुल 3 करोड़ 37 लाख 16 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 47 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है। गनीमत यह है कि अब तक कुल 3 करोड़ 29 लाख 86 हजार लोग इस महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य भी हो गए हैं। अगर देश में कोरोना एक्टिव केसों की बात करें तो भारत में कुल 2 लाख 82 हजार 520 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
केरल में कोरोना बना चिंता
वहीं दक्षिण भारत राज्य केरल में कोरोना अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। बीते दिन केरल में कोरोना के 11,196 नए मामले सामने आए और 149 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,52,810 हो गई है। वहीं अब तक 24,810 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। फिलहाल केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,49,356 है। अगर देश में कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अब तक 87 करोड़ 66 लाख 63 हजार 490 डोज दी गई है।
Published on:
29 Sept 2021 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
