
corona cases in india in last 24 hours today
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में इजाफा जारी है। हालांकि एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 26,727 नए मामले सामने आए और 277 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण से 28,246 लोग ठीक भी हुए हैं, इसके साथ ही कोरोना को हराकर स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 3,30,43,144 हो गई है।
एक्टिव मामलों में गिरावट जारी
बीते दिन सामने आए नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,37,66,707 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,48,339 पर पहुंच गया है। अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में 2 लाख 75 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। वहीं केरल में कोरोना मामले परेशान कर रहे हैं। बीते दिन राज्य में 26,727 नए मामले सामने आए और 277 मरीजों की मौत हो गई।
टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ के करीब
अगर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक 89 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में 64.40 लाख से ज्यादा डोज दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 64 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज और 23 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का कहना है कि भारत में अबतक 57,04,77,338 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है। बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 15,20,899 सैंपल टेस्ट किए गए।
Published on:
01 Oct 2021 11:03 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
