Corona In India: कोरोना की रफ्तार से बढ़ी दहशत, वीकेंड कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन तक जानिए कहां-क्या पाबंदी
नई दिल्लीPublished: Jan 05, 2022 05:50:54 pm
Corona In India देशभर में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। यही हालात रहे तो जल्द ही लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Corona In India ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोविड के दैनिक मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। यही नहीं ओमिक्रॉन के केस भी दो हजार के पार पहुंच चुके हैं। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक एक्शन मोड में नजर आ रही है। देश के कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। यही हालात रहे तो देश एक बार फिर लॉकडाउन की राहत पर जाता दिख रहा है। कई राज्यों में तो कड़ी पाबंदियां लागू भी कर दी गई हैं। कहीं वीकेंड कर्फ्यू हैं तो कहीं संडे का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यही नहीं नाइट कर्फ्यू से लेकर कई राज्यों में स्कूल, दफ्तर तक बंद करने की घोषणा की जा चुकी है।