2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ्तार, मामलों में 82 फीसदी उछाल, सामने आई बड़ी वजह

कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश के कई राज्यों में कोरोना की डरावनी रफ्तार देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली भी शामिल हैं। जहां कोरोना के नए मामलों में 82 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कोविड के इस ग्राफ के बढ़ने के पीछे की बड़ी वजह सामने आई है।

2 min read
Google source verification
Corona broke 48 people's breath in one day in India

Corona broke 48 people's breath in one day in India

देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जो बताती है कि अभी कोविड-19 महामारी का खतरा टला नहीं है। कई राज्यों में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अकेले दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों में 82 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस जबरदस्त बढ़ोतरी ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। हालांकि इससे पहले ही सरकार कोरोना केसों को लेकर अलर्ट मोड में आ गई थी। लेकिन 82 फीसदी का उछाल निश्चित रूप से डराने वाला है। क्योंकि जून के अंतिम सप्ताह तक देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई है गई है। ऐसे में सरकार किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं चाहती।

दिल्ली में मंगलवार शाम को जो आंकड़े आए उसके मुताबिक, राजधानी में 1,118 नए मरीज मिले. जो कि सोमवार की तुलना में 6.50 फीसदी ज्यादा है। राजधानी में सोमवार शाम को 614 मरीज मिले थे। लेकिन दो दिन के अंदर ही दिल्ली में कोरोना के मरीजों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

यह लगातार पांचवा दिन है जब कोविड के नए केसों का नंबर 600 से ऊपर रहा है। इतना ही नहीं 10 मई के बाद पहली बार दिल्ली में इतने मरीज मिले थे।

यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर से लोगों की उड़ाई नींद, एक दिन में मिले इतने नए मरीज

10 मई को भी दिल्ली में कोविड के 1,118 केस आए थे। दिल्ली में कोविड की वजह से अबतक 26,223 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल राजधानी में कोविड के 3,177 मरीज (एक्टिव केस) हैं। यह नंबर सोमवार को 2,561 था।

ये है दिल्ली में केस बढ़ने की वजह
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी को लेकर जो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है वो है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन में ढिलाई। ऐसे में केसों में बढ़ोतरी के चांस बढ़ गए हैं।

इसके अलावा जानकारों के मुताबिक एक और वजह जिससे दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है और वो गर्मी की छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में लोग बाहर से घूमकर आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।

हर पॉजिटिव सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
राजधानी में कोरोना के मामलों में आई तेजी ने सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा निर्देश भी दिया है।

एलजी ने कहा है कि, अब हर कोविड पॉजेटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए देखा जाएगा कि दिल्ली में किसी नए वैरिएंट की वजह से तो कोविड केस नहीं बढ़ रहे हैं। दरअसल सरकार इस बात को लेकर अलर्ट है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट BA.4 या BA.5 का खतरा ना बढ़ रहा हो, क्योंकि इसके मामले तेजी से फैलते हैं।

यह भी पढ़ें - कोरोना : कर्नाटक में टीपीआर तीन फीसदी के पार