22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Alert: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए कोविड के 752 नए केस

देश में एक बार फिर कोरोना का दौर लौट रहा है। पिछले 24 घंटों में बढ़ते नए केसों ने चिंता बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
covid_alert.jpg

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले लोगों को डरा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा अपडेट में बताया कि भारत में शनिवार को कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस के 752 नए केस मिले हैं जो मई, 2023 के बाद एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। कोविड के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अपडेट में बताया कि इस दौरान चार रोगियों की मौतें हुई है।

किस राज्य से कितने केस आए

जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के दर्जन भर से ज्यादा राज्यों में कोविड के सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसमें केरल (266), कर्नाटक (70), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (13) और गुजरात (12) जैसे राज्य शामिल हैं। कोविड के कारण केरल में दो, कर्नाटक-राजस्थान में एक-एक मौत दर्ज की गई। इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो चुकी है। अपने अपडेट में हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 325 लोग ठीक हुए।

हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं- डब्लूएचओ

डब्लूएचओ ने बताया कि वो बड़े स्तर पर लगातार नए सबूतों की निगरानी कर रहा है और आवश्यकतानुसार जेएन.1 जोखिम मूल्यांकन को अपडेट करेगा। डब्लूएचओ के मुताबिक वर्तमान टीके जेएन.1 और एसएआरएस-सीओवी-2 के अन्य परिसंचारी वेरिएंट, जो वायरस कोविड-19 का कारण बनता है, से गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करना जारी रखते हैं।