राष्ट्रीय

Covid 19 Cases: फिर डराने लगा कोरोना, 10 दिन में 250 से बढ़कर 3758 हुए केस, अबतक इतने लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के 3758 एक्टिव मामले दर्ज किए गए। पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के मामलों में 1200% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय बन चुका है।

2 min read
Jun 02, 2025

Corona Cases In India: देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 10 दिनों में कोविड 19 के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 डैशबोर्ड के अनुसार, पिछले 10 दिन में कोरोना के मामले 257 से 3700 के पार हो गए हैं। यह आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है। अगर इसी रफ्तार से कोविड आगे बढ़ा तो आने वाले दिनों में प्रशासन की ओर से फिर से सख्ती देखने को मिल सकती है।

सिर्फ 10 दिन में 257 से 3700 पार पहुंचे मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के 3758 एक्टिव मामले दर्ज किए गए। पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के मामलों में 1200% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय बन चुका है। आंकड़े बताते हैं कि 22 मई 2025 को जहां देश में सिर्फ 257 सक्रिय केस थे, वहीं 26 मई तक यह आंकड़ा 1010 तक पहुंच गया। अब बीते 24 घंटों में 363 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आने वाले दिनों में प्रशासन सख्ती बरत सकता है। सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों और संवेदनशील क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल को फिर से लागू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

देशभर में कोविड मामलों में बढ़ोतरी

दिल्ली के साथ-साथ देश के कई अन्य हिस्सों में भी कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। खासतौर पर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और गंभीर बीमारी या मौत का जोखिम कम है। रविवार तक के आंकड़े बताते हैं कि केरल में 1400 कोरोना के मामले चल रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 मामले।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए स्वरूपों का फैलाव

वैश्विक स्तर पर कोविड मामलों की इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए रूप हैं। इनमें JN.1 वेरिएंट की शाखाएं LF.7 और NB1.8 प्रमुख हैं। JN.1, जिसे ‘पिरोला’ स्ट्रेन भी कहा जाता है, BA.2.86 वेरिएंट से निकला है और यह शरीर की मौजूदा इम्यूनिटी को पार कर सकता है। हालांकि इस नए वेरिएंट के लक्षण अब तक ओमिक्रॉन जैसे ही पाए गए हैं, लेकिन यह अधिक तेजी से फैलता है।

Updated on:
02 Jun 2025 12:53 pm
Published on:
02 Jun 2025 09:52 am
Also Read
View All

अगली खबर