
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर के कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है। ताजा मामले में ऑडिश सरकार ने राज्यभर के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी की है। हालांकि, सभी छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लास के जरिए चलती रहेगी।
ऑडिशा सरकार ने राजभर में सभी स्कूल और कॉलेज 10 जनवरी से 1 फरवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास, परीक्षाएँ जारी रहेंगी। स्कूल-कॉलेजों से जुड़े हॉस्टल भी इस दौरान बंद रहेंगे। राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई पाबंदियाँ लागू की गई हैं। नई पाबंदियों के तहत राज्य में बाजार, शॉपिंग माल सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक ही खुल सकते हैं। इन जगहों पर केवल दोनों वैक्सीन के डोज ले चुके लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इसके साथ ही भीड़ में जाना या एक जगह इकट्ठा होना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।
तीसरी लहर भयावह
बता दें कि ऑडिश में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। कोरोना की पहली लहर के दौरान ओडिशा में प्रति दिन 1000 मामले 120 दिन में हुए थे। डेल्टा के कारण आई दूसरी लहर में, राज्य में प्रति दिन 1000 मामले पहुँचने में 26-दिन लगे थे, परंतु थर्ड वैव में केवल 9 दिनों में ही 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इससे ऑडिशा में कोरोना का भयावह रूप अबतक देखने को मिल रहा है। यहाँ 8 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसने राज्य की चिंता बढ़ा दी है।
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने भी लगाए आवश्यक प्रतिबंध
बता दें कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। वहीं, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मंत्री और विधायक भी अब इसकी चपेट में आ रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए सरकारें आवश्यक सावधानियाँ बरतने का अनुरोध कर रही हैं परंतु कई इलाकों में चेतावनी के बावजूद लापरवाही देखने को मिल रही है।
Updated on:
07 Jan 2022 06:49 pm
Published on:
07 Jan 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
