30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षरा सिंह को देखकर बेकाबू हो गई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो भड़के लोगों ने…

Bhojpuri actress Akshara singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बुधवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में उद्घाटन करने के लिए आई थीं।

3 min read
Google source verification
  crowd went out of control when seeing bhojpuri actress akshara Singh police lathi charged

बिहार आए दिन खबरों में बना ही रहता है कभी अपने राजनीतिक बवंडर के लिए तो कभी किसी और मुद्दे को लेकर। लेकिन बुधवार को सूबे के औरंगाबाद जिले में गुरुवार (17 जनवरी) को जमकर बवाल मच गया। हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जिले में एक उद्गाटन कार्यक्रम में आईं थीं। यहां उन्हें देखने के लिए लोग इक्ट्ठा होने लगे।

इससे वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का खतरा पैदा हो गया। स्थिती को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इससे लोग भड़क गए और पथराव कर दिया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, मौजूद नेताओं ने हंगामे को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ असर नहीं हुआ।

निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन में आई थी अक्षरा

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बुधवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में उद्घाटन करने के लिए आई थीं। उन्हें निजी प्रतिष्ठान के संचालकों ने नए आउटलेट्स खुलने के मौके पर बुलाया था और इस बात की जानकारी मीडिया में दे दी। इसके बाद अक्षरा के आने से कई घंटे पहले लोग इलाके में जमा हो गए। कुछ देर बाद अक्षरा सिंह आईं और सिक्योरिटी के बीच प्रतिष्ठान के अंदर चली गईं। उन्होंने वहां उद्घाटन किया और कुछ देर प्रतिष्ठान के संचालकों से बातचीत की। इसके बाद वे जैसे ही उद्घाटन करके निकलीं, वैसे ही उनको देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। लोग उन्हें नजदीक से देखने के लिए सुरक्षा घेरा को तोड़ने लगे।

एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे लोग

अक्षरा को देखने के लिए देखते ही देखते धक्का-मुक्की होने लगी। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इससे अक्षरा सिंह की सिक्योरिटी को उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है। ये सब देख वहां मौजूद नेताओं ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। लेकिन, लोगों ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब लोग नहीं माने तो उन्होंने लोगों को पीछे धकेलना शुरू किया। लेकिन, लोगों ने उलटा पुलिसकर्मियों को ही धकेल दिया।

पुलिस के लाठीचार्ज करने पर भड़के लोग

बता दें कि इस दौरान पुलिस ने हालात से निपटने के लिए तत्काल एक्शन लिया और लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पूरे इलाके में लोग यहां-वहां भागने लगे। भीड़ के तितर-बितर होने के बाद सड़क के एक कोने से पुलिस पर पथराव होने लगा। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर फेंके। अचानक हुए इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

वहीं, पुलिस ने अब इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है। स्थानिय अधिकारियों के मुताबिक पथराव की घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel: यूपी-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों के लोगों को झटका, इतना महंग हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए किन राज्यों में हुआ सस्ता