31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआरपीएफ ने नहीं महसूस होने दी मास्टर चिराग़ को उसके पिता की कमी, माओवादियों से लोहा लेते शहीद हुए थे नीरज

मास्टर चिराग के चेहरे पर मुस्कान और उनके परिवार की आंखों में आभार के भाव ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CRPF celebrated Chirag's birthday his father was martyred fighting Maoists

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल सिर्फ़ एक बल ही नहीं अपितु देश व्यापी विस्तृत परिवार भी है। बल के जवानों के सुख दुख में सदैव साथ खड़े रहने के दायित्व को बल के अफ़सर और जवान लगातार निभा रहे हैं।

इसी की एक मिसाल हाल ही में देखने को मिली। जब माओवादियों को मुँह तोड़ जवाब देते शहीद हुए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के नीरज कुमार के बेटे चिराग को बल के लोगों ने जन्मदिन पर उनके पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।

हाल ही में नोएडा कैंप और मेरठ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शहीद नीरज कुमार के पुत्र मास्टर चिराग का जन्मदिन उनके मेरठ स्थित घर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
शहीद नीरज कुमार 11 मार्च 2014 को माओवादी हमले में शहीद हुए थे। उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए यह आयोजन किया गया।

मास्टर चिराग के चेहरे पर मुस्कान और उनके परिवार की आंखों में आभार के भाव ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने मास्टर चिराग को बधाई दी और उन्हें उपहार भेंट किए। सीआरपीएफ के जवानों ने इस मौके पर चिराग के साथ मिलकर केक काटा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि हमारे जवानों के परिवार हमारे परिवार हैं। मास्टर चिराग के जन्मदिन का यह आयोजन हमारे जवानों की स्मृति और उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करने और उनके परिवारों के साथ हमारी एकजुटता को दर्शाने का एक तरीका है।

सीआरपीएफ ने शहीद नीरज कुमार और उनके परिवार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।

Story Loader