
CUET PG 2024 Registration
सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन यूजी और पीजी, दोनों स्तरों पर किया जाता है। 2024 में सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च के बीच होगी।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा में कई बदलाव किए हैं। सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन वेबसाइट और एग्जाम पैटर्न बदल दिया है। सीयूईटी परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में पास होने पर केंद्रीय यूनिवर्सिटी व ज्यादातर स्टेट, डीम्ड टु बी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन मिलता है।
प्रश्नों की संख्या हुई कम
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव हुआ है। अब तक सीयूईटी पीजी पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते थे, लेकिन इस साल 2024 से सीयूईटी पीजी परीक्षा में सिर्फ 75 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। सवालों की संख्या के साथ ही परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। जहां अब तक इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 2 घंटे यानी 120 मिनट मिलते थे। इस साल 1 घंटा और 45 मिनट यानी 105 मिनट दिए जाएंगे। सीयूईटी पीजी परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
लास्ट डेट से पहले कर लें अप्लाई
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट से पहले कर दें। ग्रेजुएशन कर चुके या फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स देश की टॉप यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए 24 जनवरी, 2024 लास्ट डेट है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह वेबसाइट पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें। इसके बाद फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
Updated on:
12 Jan 2024 05:30 pm
Published on:
12 Jan 2024 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
