
Custom seized Gold
Custom seized Gold: हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीमा शुल्क विभाग ने हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 किलोग्राम से ज्यादा सोना और 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा को जब्त किया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई में 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है।
6 तस्करों को पकड़ा गया
सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीमा शुल्क के अधिकारियों विशेष इनपुट और प्रोफाइलिंग के आधार पर 4-5 अक्टूबर को तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 6 यात्रियों को रोका और कुल 3.734 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 2.12 करोड़ रुपये है। साथ ही 16.46 लाख रुपये विदेशी मुद्रा को भी जब्त किया गया है।
यहां छुपाकर कर रहे थे तस्करी
अधिकारियों ने बताया कि दुबई से हैदराबाद पहुंचे अलग - अलग यात्रियों से गोल्ड पेस्ट और चेन के रूप में सोना बरामद किया गया। आरोपयों ने सोने को अंडरगारमेंट्स में छुपाकर रखा था। वहीं, एक अन्य मामले में बुधवार को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर बहरीन की यात्रा करने वाले एक यात्री को पकड़ा गया है। इसके पास से 20,000 अमेरिकी डॉलर यानी 16.46 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Mizoram में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेरोइन पकड़ी गई, म्यांमार की 1 महिला गिरफ्तार
Updated on:
06 Oct 2023 11:46 am
Published on:
06 Oct 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
