29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dominos Pizza में मिले कांच के टुकड़ें, तस्वीरें वायरल होने पर कंपनी ने लिया संज्ञान, होगी जांच

Glass in Dominos Pizza: मुंबई के एक शख्स ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था। जिसमें उसे कांच के तीन टुकड़े मिले। इसकी तस्वीर को ट्वीट करते हुए शख्स मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद यह ट्वीट वायरल हो रहा है। अब कंपनी ने मामले में खुद से संज्ञान लेकर जांच कराने की बात कही है।

2 min read
Google source verification
dominos_pizza.jpg

Customer Found Pieces of glass in dominos pizza complained to police

Glass in Dominos Pizza: पिज्जा लोगों का पंसदीदा फास्ट फूड है। डोमिनोज का पिज्जा भारत ही नहीं दुनिया भर में पसंद किया जाता है। अब तो इसके सेंटर छोटे-छोटे शहरों में भी खुल गए हैं। लेकिन मुंबई के एक शख्स को डोमिनोज के पिज्जा कुछ ऐसा मिला, जिससे उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। दरअसल मुंबई के अरुण कोल्लूरी नामक शख्स ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था। जब उसने पिज्जा का पॉकेट खोला तो करीब आधा पिज्जा खाने के बाद उसमें कांच के तीन टुकड़े मिले। जिसकी शिकायत उसने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्ववीट कर की थी।

हालांकि पिज्जा में कांच मिलने की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने ऐसा जवाब दिया कि वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुंबई के एक व्यक्ति द्वारा डोमिनोज पिज्जा में कथित रूप से पाए गए कांच के टुकड़ों की तस्वीरें मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने के एक दिन बाद, कंपनी ने रविवार को यहां इस घटना की जांच के आदेश दिए। ग्राहक अरुण कोल्लूरी ने पिज्जा आउटलेट द्वारा बेचे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया था।


उन्होंने कहा कि उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पिज्जा में 'कांच के टुकड़े' मिले, हालांकि डोमिनोज के आउटलेट और डिलीवरी की तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है। मुंबई पुलिस ने उसे सलाह दी कि वह किसी भी कानूनी कार्रवाई से पहले डोमिनोज के कंज्यूमर केयर को लिखें। हालांकि अब अरूण की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


ऐसे में पिज्जा में कांच मिलने वाली तस्वीर के वायरल होने पर डोमिनोज के खुद से इस मामले में संज्ञान लिया। डोमिनोज के प्रवक्ता ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इसकी गुणवत्ता टीम ने पिज्जा आउटलेट की जांच की, लेकिन कोई खामियां नहीं मिलीं। संचार के विभिन्न चैनलों के माध्यम से मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए कंपनी ने पीड़ित ग्राहक से भी संपर्क किया।


डोमिनोज के अधिकारी ने बताया कि हम रसोई में एक सख्त नो-ग्लास नीति का पालन करते हैं और गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करते हैं। हम उपयोगकर्ता से नमूने प्राप्त करने के बाद मामले की और जांच करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे, डोमिनोज ने कहा। कथित घटना ने पिज्जा प्रेमियों के बीच बड़ी चिंता पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें - पिज्जा की ट्रे के ऊपर टॉयलेट ब्रश को लेकर विवादों में Domino’s India, दी सफाई