
Delhi CM Arvind Kejriwal Demands Lord Ganesha and Devi Lakshmi Photo on Indian Currency
Lakshmi Ganesha Photo on Indian Currency: गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा हिंदुत्व कार्ड खेला है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि भारतीय नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो हो। केजरीवाल ने मांग की है कि भारतीय करेंसी के पीछे की तरफ श्रीलक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जाए।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करते हुए उनके मन में ऐसे भाव आए। इन भावों को वो सरकार तक पहुंचाना चाहते थे। ऐसे में प्रेस कॉफ्रेंस कर अपनी इच्छा जाहिर की। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम देख रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर है। हम आज भी विकासशील ही हैं, गरीब ही हैं। हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने। हम सब चाहते हैं कि सब भारतवासी अमीर परिवार बनें। इसके लिए हमें बहुत सारे प्रयास करने की जरूरत है।
देवी-देवताओं के आशीर्वाद से काम आसान हो जाते है, इस मसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें स्कूल, अस्पताल, बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रचर तैयार करना होगा। हम कोशिशें भी करते हैं, लेकिन हम देखते हैं कि नतीजे नहीं आ रहे हैं। इसके लिए हम कई तरीके की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अगर देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर होनी चाहिए, ताकि अर्थव्यवस्था को इनका आशीर्वाद मिले। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है। उनका आशीर्वाद रहा तो अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी। पुरानी करेंसी तो जैसी है, वैसी रहे लेकिन नए छपने वाले नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जानी चाहिए।
केजरीवाल की मांग पर BJP की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि केजरीवाल की पॉलिटिक्स यू-टर्न ले रही है। यह वही शख्स है जिसने अयोध्या के राम मंदिर जाने से इनकार कर दिया था। दूसरी ओर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल की मांग पर कहा कि वह भाजपा और आरएसएस की बी टीम है। यह उनकी वोट पॉलिटिक्स है। संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि यदि केजरीवाल पाकिस्तान चले जाए तो वहां खुद को पाकिस्तानी बताकर वोट मांगेंगे।
Published on:
26 Oct 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
