नई दिल्लीPublished: Nov 03, 2022 08:12:49 pm
Prabhanhu Ranjan
Arvind Kejriwal Solan Roadshow: हिमाचल प्रदेश में आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लोगों के विरोध का सामना पड़ा। सोलन में एक रोड-शो के दौरान लोगों ने केजरीवाल के सामने मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद रैली में मारपीट और हंगामा हो गया।
Arvind Kejriwal Solan Roadshow: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े नेताओं की रैली, रोड-शो और जनसभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिमाचल के सोलन में एक रोड-शो आयोजित थी। लेकिन इस रोड-शो में मारपीट और हंगामा हो गया, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल को अपना भाषण बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौटना पड़ा।