- अमृतसर, लुधियाना, जालंधर व मोहाली में उद्यमियों से करेंगे टाउन हॉल मीटिंग
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार से तीन दिन तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान अमृतसर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। साथ ही उनका अमृतसर के अलावा जांलधर, लुधियाना व मोहाली में उद्यमियों से टाउन हॉल मीटिंग करने का कार्यक्रम भी है।
आप के प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के दौरान लोगों को ‘गारंटी’ दी थी। इनमें बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई गारंटी शामिल है। पंजाब में मान के नेतृत्व में ‘आप’ की सरकार बनने के बाद लागू की जा रही गारंटियों की कड़ी में केजरीवाल बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ अमृतसर में शिक्षा की गारंटी के तहत खोले जा रहे स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। यह पंजाब का पहला स्कूल ऑफ एमिनेन्स होगा। पंजाब सरकार ऐसे 117 स्कूल खोलने की घोषणा की है। उद्घाटन बाद केजरीवाल अमृतसर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
केजरीवाल गुरुवार को अमृतसर व जालंधर में उद्यमियों के साथ टाउन हॉल मीटिंग करेंगे। इसके बाद 15 सितम्बर को लुधियाना व मोहाली में भी ऐसी टाउन हॉल बैठकें रखी गई हैं। इन बैठकों में उद्यमियों की समस्याएं सुनकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान उद्योगों को लेकर कोई नीतिगत घोषणा भी कर सकते हैं।