31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Fire: चांदनी चौक में लगी आग पर 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का सामान जलकर खाक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सबसे व्यस्त बाजारों में शामिल चांदनी चौक स्थित चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है। हालांकि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस आगजगी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

2 min read
Google source verification
Delhi Fire Breaks Out In Building Near Chandni Chowk Metro Station Firefighters Controled

Delhi Fire Breaks Out In Building Near Chandni Chowk Metro Station Firefighters Controlled

राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक पुरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक बाजार में अचानक देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। ये आग चार मंजिला एक कपड़े के गोदाम में लगी थी। कपड़े के गोदाम में आगने के कारण लोगों की चिंता औऱ बढ़ गई है, क्योंकि इससे निकलने वाला धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। यही नहीं ये आग मेट्रो स्टेशन के पास ही स्थित एक बिल्डिंग में गली थी, इससे अफरा-तफरी और मच गई। स्थानी लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गईं। 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

दमकल विभाग को घटना की सूचना रात 10.40 के आसपास मिली। इसके बाद शुरू में फायरबिग्रेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग तब तक तेजी से बढ़ने लगी थी। यही वजह है कि, लगातार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचती रहीं।

आग के बढ़ते खतरे को देखते हुए फायरब्रिगेड की कुल 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। आग लगने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

यह भी पढ़ें - अजमेर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, मची अफरा तफरी

फायरब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि, कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। गनीमत यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इन इलाकों में भी लगी थी आग
चांदनी चौक के अलावा राजधानी दिल्ली में दो अन्य इलाकों में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया था। इनमें से ज्योति नगर इलाके में रविवार शाम चार मंजिला मकान में आग लग गई। आग मकान के भू-तल पर जींस सिलाई की फैक्ट्री में लगी।

देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग में पांच लोग फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

शनिवार और रविवार की रात नई दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक पंडाल में आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी की दमकल की 25 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया था।

यह भी पढ़ें - दिल्ली : राजौरी गार्डन में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर