
Delhi News: 'बिजनेस ब्लास्टर्स' से छात्रों को मिल रहा एंटरप्रेन्योर बनने के लिए बढ़ावा, जॉब लेने नहीं देने वाले बनेंगे छात्र
छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालयों में दाखिले का अवसर मिलेगा। छात्रों में व्यवसाय के स्रोतों को विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसमें सरकार ने छात्रों को बिजनेस के इनोवेटिव आइडियाज को प्रोत्साहित करते हुए सीड मनी उपलब्ध कराई थी। इस कार्यक्रम के 126 फाइनल टीमों में शामिल 12वीं के 400 छात्रों को सरकार के अधीन संचालित होने वाली दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश का अवसर मिलेगा। छात्रों को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी), दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू), अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) और इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईजीआईटी) जैसी शीर्ष संस्थानों में दाखिला मिलेगा। इन छात्रों का एनएसयूटी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ।
छात्रों के बिजनेस आइडियाज को किया प्रोत्साहित
दिल्ली सरकार की तरफ से बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के तहत 3 लाख बच्चों को उनके आइडियाज के लिए 60 करोड़ रुपये सीड मनी दी थी। 3 लाख बच्चों के कुल 51 हजार बिजनेस आइडियाज को यह सीड मनी दी गई। सरकार का दावा है कि यह सबसे बड़ा स्कूल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम रहा है। यहां विभिन्न स्तर पर चयनित होते हुए छात्रों की 126 टीमों को यह अवसर मिला। इन 126 टीमों में कुल 774 छात्र फाइनलिस्ट रहे। जिसमें से 416 छात्र 12वीं कक्षा में थे। इन छात्रों को प्रोग्राम के तहत दिल्ली के विश्वविद्यालयों में सीधे प्रवेश देने की योजना थी। अब छात्रों को सरकार के विश्वविद्यालयों में दाखिला देने का विकल्प दिया जा रहा है। बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम दिल्ली सरकार के स्कूलों में लागू किए गए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम का एक व्यावहारिक घटक है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। जिसमें छात्रों अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए एक हजार रुपये सीड मनी दी गई थी। 11वीं-12वीं में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्रों को दो हजार रुपये की सीड मनी दी गई।
बिजनेस ब्लास्टर के सफल छात्र नौकरी देने वाले बने
हाल ही में एनएसयूटी में हुए बिजनेस ब्लास्टर्स के सफल छात्रों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए बढ़ावा दिया कि छात्रों को एडमिशन देने वाले विश्वविद्यालयों को भी यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे अपने यहां नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले तैयार करें। उन्होंने कहा कि रोजगार की लाइन में लगे युवा कभी भी किसी देश की शक्ति नहीं बन सकते ऐसे में 400 छात्रों की ये टीम मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं उन्हें भारत के 39 करोड़ लोगों की इस समस्या को दूर करने वाले के रूप में देखता हूं।
Published on:
10 Jul 2022 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
