
UPSC Aspirant: दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 26 साल के निलेश राय की मौत का मामला गरमाता दिखाई दे रहा है। निलेश की मौत करंट लगने की वजह से हुई थी। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को जांच के आदेश दिए गए हैं। निलेश की मौत के बाद अब यह मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। इस पर विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी बीच अब दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को इस पूरे मामले की जांच करने और एक कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं और साथ यह भी पता लगाने के आदेश दिए हैं कि उस वक्त ऐसा क्या हुआ कि निलेश की मौत हुई।
22 जुलाई को पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने पावर जिम की गेट के निकट निलेश की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि जलजमाव के कारण जिम की गेट में करंट आई। युवक करंट की चपेट में आकर गेट में चिपक गया और फिर दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पीड़ित को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की पहचान निलेश राय के रूप में हुई। जो दिल्ली में एक पीजी में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था। रंजीत नगर थाने में इस संदर्भ में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया। फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और आगे की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, निलेश सोमवार दोपहर को चाय पीकर पीजी लौट रहा था। इसी दौरान वह गेट में आए करंट की चपेट में आ गया। मृतक यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था। उसके माता-पिता के अलावा घर में दो बहनें भी हैं। निलेश के पिता नरेंद्र राय पेशे से वकील हैं और उनकी मां नीलम राय एक प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। निलेश ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेंगलुरु से पूरी करने के बाद आईएएस ऑफिसर बनने का फैसला लिया था। जिसके बाद लिए वह कोचिंग करने पटेल नगर आ गया था।
Published on:
24 Jul 2024 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
